विधायक पुरन्दर मिश्रा ने वार्ड भ्रमण कर, समस्याओं का किया त्वरित निवारण

Date:

रायपुर। रायपुर उत्तर नगर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में विभिन्न समस्याओ और विकास कार्यो का जायजा भी लिया। स्थानीय जनता से संवाद कर समस्याओ को सुना साथ ही समस्या निराकरण को लेकर कर्मचारियों को आदेश भी दिया।

 

 विधायक पुरन्दर मिश्रा ने निगम क्षेत्र के WRS कॉलोनी के अंतर्गत वीरांगना अवंती बाई वार्ड के बूथ न.

 

1 प्रेमनगर,

बूथ न. 2 इंन्द्रानगर भ्रमण किया। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान विधायक ने स्थानीय जनता से संवाद कर समस्याओं को गौर से सुना। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने पानी की समस्या की जानकारी दी जिस पर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने जोन कमिश्नर को फोन करके तुरंत समस्या का निवारण किया, जिससे वार्ड वासियों ने उनका आभार व्यक्त किया, इस विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया जिसको मैं आपका बेटा आपका भाई बनकर पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।

इस बीच मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक, अनीता महानंद, भाजयुमो प्रदेस कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा, खगपति सोनी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष अरोरा, भाजयुमो जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष योगी साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष कृष्णा राणा, धनमंती बाघ, रामचंद्र बघेल, छोटू, चिन्ना, वीरू, परमेश्वर, मुन्ना, समीर, गोविंदा, आकाश, राघवेंद्र, गोलू, खुश, प्रकाश, उदय, करुणा, पवन, अजय, नारायण, रामू, फूलचंद सहित वार्ड वासी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related