chhattisagrhTrending Now

विधायक पुरंदर मिश्रा ने वार्ड 29 में लिया जनसमस्याओं का जायज़ा

रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में आज गुरु गोबिंद सिंह वार्ड क्रमांक 29, खादी ग्रामोद्योग पंडरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान विधायक श्री मिश्रा ने आमजन से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

जनसम्पर्क के दौरान नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली आपूर्ति और पेयजल संकट जैसी गंभीर समस्याएं रखीं, जिस पर विधायक श्री मिश्रा ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर जोन 3 के अध्यक्ष श्री प्रमोद साहू एवं वार्ड पार्षद श्री कैलाश बेहरा भी उपस्थित रहे और वार्ड स्तर पर आवश्यक कार्यों की जानकारी दी।

श्री पुरंदर मिश्रा जनता के बीच अपनी स्पष्ट सोच, संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि “आपकी समस्याएं मेरी जिम्मेदारी हैं। जनता की सेवा ही मेरा धर्म है।”

विधायक श्री मिश्रा ने यह भी दोहराया कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुँचे — यह सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Share This: