अटल चौक पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर – उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा जी के नेतृत्व में आज शंकरनगर अटल चौक पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि अटल जी राजनीति के आदर्श पुरुष, प्रखर वक्ता और भारत के स्वर्णिम युग के निर्माता थे। उनके नेतृत्व में देश ने परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और दूरसंचार क्रांति जैसे ऐतिहासिक कार्यों को देखा। उन्होंने भारत को विश्व मंच पर मजबूत पहचान दिलाई।
विधायक मिश्रा जी ने आगे कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा है। वे राजनीति में संवाद, सहमति और आदर्शों के प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और जनकल्याण को समर्पित रहा। आज उनके विचार हमें समाज और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री जयंती पटेल, जिला महामंत्री सत्यम दुआ, मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति, वरिष्ठ नेता छगन लाल मुंदड़ा, पूर्व प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, वरिष्ठ नेता लोकेश कावड़िया, पूर्व जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू, छाया पार्षद ज्ञान चंद चौधरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।