आरंग में आयोजित अखंड सतनाम सतग्रन्थ सत्संग कार्यक्रम में विधयक खुशवंत साहेब का हुआ आगमन
आरंग। आरंग विधानसभा के गांव बाना में आयोजित 5 दिवसीय अखंड सतनाम सतग्रन्थ सत्संग कार्यक्रम में आज आरंग विधायक खुशवंत साहेब – विधायक आरंग महोदय का आगमन हुआ। गुरु घासीदास बाबा जी के छाया चित्र पर पुष्प भेंट कर दीप प्रज्वलित कर उपस्थित मानव को गुरु घासीदास बाबा जी के सात सिद्धांत व गुरुवाणी गुरु मंत्र के रूप में नसा पान, माँस भक्षण, मानव जीव पर कल्यान परोपकार, जीव हत्या नही करने जैसे प्रमुख उपदेशों को उपस्थित मानव समाज को बतला कर इन सभी चीजों से दूर रहे और मानव कल्याण में कार्य करने की बात कही, साथ ही गुरु को मानने और जानने से पहले गुरु बनाने का सूत्र बातया- पानी पीओ जान के और गुरु बनाओ छान के।
पानी नाले का है और उनको छान के देने पर भी आप उसे नही पियेंगे क्योंकि वहाँ पानी अशुद्ध ही है, जब तक देख कर नही लगे यह शुद्ध है तब तक पीने योग्य नही है, वैसे ही गुरु में क्या क्या गुण निहित है, गुरु को विश्वास की कसौटी में बार बार छानो विश्वास और गुण की कसौटी में सार्थक लगे वैसे गुरु को गुरु माने कह का गुरुवाणी समाप्त किये, आभार प्रकट के में समाज और इस आयोजन में सहयोगियों हेतु सतनाम समाज आरंग नव नियुक्त अध्यक्ष बेदराम खूंटे ने धन्यवाद करते हुऐ धर्मगुरु के आगमन पर गुरु चरणों पर बंदगी अर्पित किये।