जगदलपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 4 दिन पहले धरमपुरा निवासी देवचरण मांझी ने अपने विवाह प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया था। आवेदन के 4 दिन के अंदर ही विधायक रेखचन्द जैन ने उनके घर का दरवाजा खट-खटाकर दरवाजा खुलवाया और उन्हें उनके विवाह का प्रमाण पत्र सौंपा। इसी तरह गुमास्ता प्रमाण पत्र उन्होंने अनुपम चौक निवासी मुकेश कुमार साहू को उनके दुकान पर स्वयं पंहुचकर मितान की भूमिका अदा किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के अनुरूप नागरिकों को सेवा देने आज विधायक के साथ नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू भी आवेदकों की सेवा करने आज मितान बनकर नागरिकों के घर पंहुचकर प्रमाण पत्र का वितरण किया। दोनो ही लाभार्थी मुकेश कुमार साहू और देवचरण मांझी आवेदन करने के मात्र 04 दिनों के अंदर ही प्रमाण पत्र घर पहुंच सेवा की तारीफ करते हुए हुए कहा कि हम सरकारी नौकरी में होने के कारण हमें समय ही नही मिल पाता था। उन्होने वितरण करने पंहुचे मितान की भूमिका में विधायक रेखचन्द जैन एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, निगम आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।