chhattisagrhTrending Now

1200 करोड़ रुपये के जिला खनिज न्यास का दुरुपयोग, शासन दोषियों पर जल्द करेगी कार्रवाई सरकार

कोरबा । कोरबा के जिला खनिज न्यास कोष के 1200 करोड़ रुपये के दुरुपयोग की जांच कराने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को महालेखाकार की ओर से जवाब मिलने के बाद हाईकोर्ट ने निराकृत कर दिया। जवाब में बताया गया है कि डीएमएफ में हुए खर्च की ऑडिट कर ली गई है और रिपोर्ट विधानसभा में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। रिपोर्ट पर कार्रवाई राज्य सरकार को करना है। कोरबा के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार राठौर व अन्य व्यक्तियों ने अधिवक्ता संजय कुमार अग्रवाल के माध्यम से दायर जनहित याचिका में कहा था कि डीएमएफ में कोरबा जिले 1200 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसमें डीएमएफ के रूल्स का उल्लंघन करते हुए कार्यों के आवंटन और राशि को खर्च करने मं भ्रष्टाचार किया गया है। बिल का भुगतान करते समय टीडीएस कटौती नहीं की गई है तथा सालाना ऑडिट भी नहीं कराया जा रहा है।

मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को महालेखाकार के अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा ने चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच को जानकारी दी कि डीएमएफ में हुए खर्च की ऑडिट कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है, जिसे विधानसभा में प्रस्तुत किया जाना है। प्रकरण में राज्य सरकार की ओर कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट ने महालेखाकार का पक्ष सुनने के बाद कहा कि चूंकि जांच की मांग पूरी हो गई है और राज्य सरकार इस पर कार्रवाई करेगी, याचिका निराकृत की जाती है।

 

Share This: