MISS WORLD 2025 : Thailand’s Opal Suchata Chuangsri became Miss World, first crown came after 72 years
हैदराबाद। थाईलैंड की 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगश्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीत लिया है। 31 मई की रात हैदराबाद के HITEX कन्वेंशन सेंटर में हुए ग्रैंड फिनाले में ओपल ने एथियोपिया की हासेट डेरेज, पोलैंड की माजा क्लाज्दा और मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम को पीछे छोड़कर यह खिताब अपने नाम किया।
ओपल ने अपने विनिंग गाउन के बारे में कहा कि इसमें लगे सॉफ्ट फ्लेयर मिरर करुणा का प्रतीक हैं और यह गाउन हीलिंग और साहस का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह गाउन उनके अंदर की रोशनी को दर्शाता है, जो अंधकार से बाहर जाने का रास्ता दिखाती है।
ओपल ने मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद कहा, “जब मुझे विनर घोषित किया गया, तब भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। मैं और मेरा देश 72 साल से इस ताज का इंतजार कर रहे थे। जब मुझे ताज पहनाया गया, तब मेरे दिमाग में सिर्फ मेरा परिवार, मेरी टीम और मेरे लोग थे। यह ताज थाईलैंड के लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
ओपल ने अपने ‘ब्यूटी विद अ परपज’ अभियान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वह ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने पर काम कर रही हैं और इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहती हैं। ओपल का मानना है कि मिस वर्ल्ड का ताज उनके सामाजिक कार्यों को और भी ज्यादा आगे ले जाने में मदद करेगा।
ओपल का सफर
जन्म : 20 सितंबर 2003, थाईलैंड
शिक्षा : पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में डिग्री
मॉडलिंग करियर : 2021 से सक्रिय, मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 की विजेता, मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 की विजेता
मिस यूनिवर्स 2024 : थर्ड रनरअप
परिवार : पिता थानेट डोंकमनेर्द, मां सुपात्रा चुआंगश्री, पारिवारिक व्यवसाय थालांग में
ओपल की बॉलीवुड में काम करने की भी ख्वाहिश है। उन्होंने कहा कि वह हिंदी फिल्में पसंद करती हैं और अगर मौका मिला तो बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगी।
मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के साथ ओपल ने 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी भी अपने नाम की है।
Miss World 2025 winner, Opal Suchata Chuangsri biography, Thailand beauty queen, Miss World Thailand 2025, Bollywood movies Opal Suchata
