
रायपुर। मंत्रालयीन कर्मचारियों ने कल का अपना सार्वजनिक अवकाश स्थगित कर दिया है। संघ की मुख्य सचिव से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। जारी सूचना में बताया गया है कि मंत्रालय सेट अप में वृद्धि करने बावत,केन्द्रीय सचिवालय के समान छत्तीसगढ़ सचिवालय के सहायकों को पदनाम परिवर्तन कर वेतनमान संशोधन बावत,मंत्रालय सचिवालय भत्ता में बढोत्तरी व पुनरीक्षण करने बावत। मुख्य सचिव द्वारा उक्त तीन मांगों को पूर्ण करवाने पर सहमति बनी है। इसलिए छत्तीसगढ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ सभी कर्मचारी साथियों से अपील करता है कि सभी नियत समय में बुधवार को अपने कार्यालय में उपस्थित हों।