chhattisagrhTrending Now

सहयोग केंद्र में मंत्री लखनलाल देवांगन और प्रदेश भाजपा महामंत्री भरतलाल वर्मा ने सुनी जनता की समस्या

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार एक ओर विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में किए गए वादों पर तेजी से अमल कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की जनता को शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इसके लिए भी संवेदनशील है। इसी क्रम में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग केंद्र संचालित किया जा रहा है जहाँ प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी प्रतिदिन निर्धारित दिनों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निवारण सुनिश्चित कर रहे हैं।

भाजपा कार्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहयोग केंद्र में गुरुवार को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भरतलाल वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन स्वीकार किए। श्री देवांगन व श्री वर्मा को गुरुवार को उद्योग विभाग, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र के 35 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिस पर मंत्री देवांगन ने त्वरित निदान करने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए भाजपा सरकार के मंत्री प्रत्येक दिवस बैठकर सुनते हैं। मंत्री श्री देवांगन ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उसके निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री देवांगन ने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है। भाजपा जन सेवा को प्रभु सेवा मानकर कार्य करती है और जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इस पर भी विशेष ध्यान रखती है। इस दौरान बड़ी संख्या में सहयोग केंद्र में आमजनों ने आवेदन देकर मंत्री श्री देवांगन को अवगत कराया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: