chhattisagrhTrending Now

गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम आने पर मंत्री कश्यप ने कसा तंज, कहा – ये शुरुआत है आगे ऐसे

रायपुर. गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेचर रहा है आपराधिक गतिविधियों, शराब माफिया, गांजा तस्करों को संरक्षण देना. कई क्षेत्रों में जब उनकी सरकार थी तो खुलेआम सट्टाबाजी कराया. अब कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का गांजा तस्करी में नाम आया है. ये शुरुआत है. आगे और ऐसे मामले बाहर निकलेंगे.

छत्तीसगढ़ की रुख करेंगे बड़े उद्योग : कश्यप
इन्वेस्टर मीट में सीएम साय के शामिल होने को लेकर दीपक बैज के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा, बस्तर में कांग्रेस ने 107 MoU किए. एक को भी इंप्लीमेंट नहीं कर पाए इसलिए कांग्रेस को तकलीफ है. छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है, यहां माइनिंग है. सरकार का दायित्व बनता है कि उद्योगों की स्थापना हो. बड़े से बड़े उद्योग छत्तीसगढ़ की ओर रुख करेंगे.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: