
MINISTER DHANANJAY MUNDE RESIGNED : Minister resigns, case related to sarpanch murder
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड के नाम बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में ‘मास्टरमाइंड’ के रूप में सामने आने के बाद आया है।
मुख्यमंत्री ने किया इस्तीफे की पुष्टि
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में पत्रकारों को जानकारी दी, “धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने इसे स्वीकार कर राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को भेज दिया है।”
क्या है पूरा मामला?
मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की पिछले साल 9 दिसंबर को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बताया गया है कि देशमुख ने जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी, जिसके चलते उन्हें अगवा कर प्रताड़ित किया गया और फिर हत्या कर दी गई।
सीआईडी की जांच और आरोपपत्र का खुलासा
महाराष्ट्र राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (CID) ने 27 फरवरी को 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र बीड जिले की अदालत में पेश किया। इसमें हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन मामलों का जिक्र किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी और मकोका के तहत मामला दर्ज
अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें प्रमुख नाम वाल्मिक कराड, सुदर्शन घुले, विष्णु चाटे, जयराम चाटे, महेश केदार, सिद्धार्थ सोनावणे, सुधीर सांगले, और प्रतीक घुले शामिल हैं। इनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी कृष्णा अंधाले अभी भी फरार है।
देर रात हुई थी महत्वपूर्ण बैठक
सोमवार को मुख्यमंत्री फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार के साथ बैठक की थी, जिसमें मंत्री मुंडे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया था। इसके बाद ही मुंडे के इस्तीफे की पुष्टि हुई।
विपक्ष का बढ़ता दबाव
भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी। अब सरकार की इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।