MIKA SINGH : मशहूर सिंगर मीका सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर खुलकर बोलना वजह ?

Increased security of famous singer Mika Singh, reason for speaking openly on Sidhu Musewala murder case?
नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से की गई हत्या पूरे देशवासियों के लिए एक गहरा सदमा है. लोग अब भी इस घटना के कारण सदमे में हैं. ऐसे में अब जोधपुर में सिंगर मीका सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दरअसल, मीका इन दिनों अपने रियलिटी शो शूटिंग के लिए जोधपुर में हैं. इस दौरान जोधपुर के पुलिस कमिश्नर ने मीका की सुरक्षा को लेकर कोई भी ढील नहीं छोड़ी है.
होटल में तैनात हुई पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो मीका जिस होटल में रुके हैं, उसके बाहर काफी पुलिस तैनात कर दी है. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी होटल के अंदर भी तैनात हैं. अब इसे लेकर DCP भुवन भूषण का कहना है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका की सुरक्षा बढ़ाई गई है. हालांकि, उनकी ओर ऐसा कोई भी इनपुट नहीं दिया गया था, लेकिन ऐहतियातन उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
3 सप्ताह से जोधपुर में शूटिंग कर रहे हैं मीका
बता दें कि मीका पिछले 3 सप्ताह से अपने रियलिटी शो ‘मीका दी वोटी’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं. बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम का कहना है कि पुलिसकर्मी होटल के बाहर तैनात हैं और चेतन गाड़ी हमेशा होटल की ईर्द-गिर्द ही राउंड पर रहेगी.
मीका ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला और मीका सिंह काफी करीबी दोस्त थे. सिंगर की हत्या पर मीका काफी परेशान और लगातार सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा कर रहे हैं. मीका ने अपने एक ट्वीट में कहा कि हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर इसका बखान करने वालों को क्यों पकड़ा नहीं जाता? इस तरह के पेजेज को बैन क्यों नहीं कर दिया जाता?