VIRAL VIDEO : चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न में बवाल, पथराव और गाड़ियों में आगजनी, 13 गिरफ्तार

VIRAL VIDEO : Chaos during celebration of Champions Trophy victory, stone pelting and vehicles set on fire, 13 arrested
इंदौर। VIRAL VIDEO भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर के महू इलाके में हिंसा भड़क उठी। जश्न के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ, जिसके बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना का कारण :
VIRAL VIDEO बताया जा रहा है कि रविवार रात जब क्रिकेट टीम की जीत का जुलूस निकाला जा रहा था, उसी दौरान नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों पर पटाखा फेंकने की बात कही गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया, जिसमें गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
विधायक उषा ठाकुर का बयान :
VIRAL VIDEO मौके पर पहुंचीं महू विधायक उषा ठाकुर ने घटना को ‘देशविरोधी’ करार दिया। उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, तभी अल्पसंख्यक समाज की बस्तियों से पथराव किया गया। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र प्रतीत होता है।”
पुलिस की कार्रवाई :
VIRAL VIDEO पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बहाल कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं और कई बाइक की दुकानों में आग लगाई गई है।
फिलहाल महू में हालात सामान्य हैं और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।
S