Home Trending Now मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों...

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

0
रायपुर। मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में अगले 3 से 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि ओडिशा के समुद्री तट पर पैदा हुए डिप्रेशन की वजह से देश के 13 राज्यों में बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र का उत्तर-मध्य हिस्सा और उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिकअगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है। वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। प्रदेश के बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर और मुंगेली जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, राजनंदगांव, दुर्ग और कबीरधाम समेत सात जिलों में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version