Trending Nowशहर एवं राज्य

राहुल गांधी के अहंकार के कारण सदस्यता समाप्त हुई: अरुण साव

अडानी के मामले को टूल किट की तरह उपयोग कर रही कांग्रेस  

रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वसांसद अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता उनके अहंकार के कारण समाप्त हुई है उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के पास 4 साल का समय था वे चाहते तो पिछड़ा वर्ग समाज से माफी मांग सकते थे जो उनके द्वारा नहीं मांगी गई अदालत ने भी अवसर दिया उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी भी चाहती थी कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो जाए लोकसभा में उनकी सदस्यता संविधान की धारा 102 तीन के तहत समाप्त हुई है वही लोकसभा सचिवालय से आदेश जारी हुआ है इसमें भारतीय जनता पार्टी का कहीं कोई लेना देना नहीं है संविधान की धारा 102 में स्पष्ट है कि सजा होते ही सदस्यता समाप्त मानी जाएगी इसलिए जिस दिन राहुल गांधी को सजा सुनाई गई उस दिन से सदस्यता समाप्त हो गई है।मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए सांसद अरुण साव प्रवक्ता दीपक मस्के एवं श्री चिमनानी ने संयुक्त रूप से बताया कि राहुल गांधी 4 वर्ष में माफी मांग लेते पिछड़ा समाज से तो यह सदस्यता समाप्त होने का अवसर नहीं आ पाता कांग्रेस की भूमिका ओबीसी के जख्म नमक छिड़कने वाली रही है उनका कहना था की वेल्लूर कोलार पर तेली समाज पर की गई टिप्पणी पर अदालत ने फैसला सुनाया है साथ में बताया कि पहला मामला नहीं है जब किसी सांसद की सदस्यता समाप्त हुई है इससे पहले 10 और सांसदों की सदस्यता समाप्त की जा चुकी है जिसमें कमल किशोर भगत बब्बन भोपल शिवसेना विधायक सुरेश सुरेश हर्ड बढ़कर की भी सदस्यता है समाप्त हुई हैं राहुल गांधी के मामले में कांग्रेश की भूमिका को लेकर समस्त पिछड़ा वर्ग समाज आक्रोशित है इस मामले में न्यायालय के फैसले पर प्रथम चीन लगाना गलत है सांसद साव का कहना था की भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भूपेश के गुंडों ने हमला किया जो निंदनीय है सत्ता के इशारे पर हमला हुआ है जिस की कड़ी आलोचना की जाती है रायपुर ही नहीं कोरबा कार्यालय में भी हमला हुआ है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश पर बघेल आरोप लगाया कि वे पिछड़ा समाज को ठगने का काम कर रहे हैं

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: