chhattisagrhTrending Now

जीत के बाद महापौर मीनल चौबे का बयान, कहा – रायपुर की जनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगी

रायपुर। भाजपा की विजयी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने विजय रैली निकाली। भाजपा की विजयी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा, “यह बड़ी जीत है, यह पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं का परिणाम है…मैं वरिष्ठ नेताओं और पार्टी को धन्यवाद देती हूं…रायपुर की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे चुना है, मैं उन पर खरा उतरूंगी…”

रायपुर नगर निगम निर्वाचन में विजेता महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और 70 वार्ड पार्षदों को रिटर्निंग ऑफिसर कीर्तिमान सिंह राठौर ने प्रमाण पत्र सौंपा। रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से जीत गई हैं। उनको 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले हैं। वहीं, पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोट से हार गए हैं। वहीं, कांग्रेस से एजाज ढेबर की पत्नी अपने वार्ड में जीत गई हैं। निगम के 70 वार्ड में से बीजेपी 60 पर, कांग्रेस महज 7 पर और 3 वार्ड पर निर्दलीय पार्षद जीते हैं।

 

birthday
Share This: