महापौर मीनल चौबे की समाज हितकारी अभिनव पहल, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ कर बहनों को दी शानदार सौगात

रायपुर-राजधानी शहर रायपुर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के सतत प्रयासों और समाज हितकारी अभिनव पहल पर आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव ने राजधानी शहर में नगर पालिक निगम रायपुर के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में पहुंचकर महतारी सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ करते हुए बहनों को कौशल प्रशिक्षण देने एनयूएलएम की योजना के अंतर्गत करते हुए बहनों को शानदार सौगात दी. भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की समाज हितेषी मंशानुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार के दिशा – निर्देश पर नारी सशक्तिकरण के कार्य के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने और राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने राजधानी शहर के नगर पालिक निगम रायपुर के चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में महापौर मीनल चौबे के सतत प्रयासों के सुफलस्वरूप लगभग 24 लाख रूपये की लागत से पीकू और सिलाई मशीनों का क्रय महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. आज उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने दीप प्रज्ज्वलन श्रीगणेश और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बहनों को शानदार सौगात दी.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर जब महिलाएं स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनेंगी, तो वे राष्ट्र और समाज को समृद्ध और विकसित बनाने मजबूती के साथ योगदान देते हुए सहभागिता दर्ज करवाएंगी, यह राष्ट्र और समाज के हित में है. यह केन्द्र छत्तीसगढ़ के लिए मॉडल बनेगा. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राजधानी शहर में महतारी सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महापौर मीनल चौबे और रायपुर नगर पालिक निगम के सतत प्रयासों को सराहा. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नारी सशक्तिकरण कार्य राष्ट्र को समृद्ध और विकसित बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है, इस हेतु सतत प्रयास करने उन्होंने महापौर मीनल चौबे और रायपुर नगर निगम की टीम को सराहा. सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी 70 वार्डों में महिलाओं को कम्प्यूटर और अन्य विधाओं का कौशल प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी और आत्म निर्भर बनाने महतारी सिलाई केन्द्र खोलने का राष्ट्र और समाज के हित में सुझाव दिया.
महापौर मीनल चौबे ने महतारी सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, निगम आयुक्त श्री विश्वदीप,एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों सहित एनयूएल एम और रायपुर नगर पालिक निगम की टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया और सभी बहनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि महतारी सिलाई केन्द्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर बहनें सशक्त होकर राष्ट्र और समाज को विकसित बनाने पूरी मजबूती के साथ अपनी सहभागिता दर्ज करवाएंगी. उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, आयुक्त विश्वदीप ने महतारी सिलाई केन्द्र में कौशल प्रशिक्षण ले रही बहनों से आत्मीयता से चर्चा कर उनको प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन किया.कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव, लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, आयुक्त विश्वदीप, जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य श्री खेम कुमार सेन,सुमन अशोक पाण्डेय, …