राजधानी में 40 प्लस वालीवॉल प्रतियोगिता 31 को, शुभारंभ करेंगे मेयर ढ़ेबर, समापन सत्र होरा के मुख्य आतिथ्य में होगा संपन्न
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में 31 अक्टूबर को 40 प्लस वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें 12 से ज्यादा टीमों के शामिल होने की संभावना आयोजन समिति ने व्यक्त की है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ रायपुर के महापौर एजाज ढ़ेबर करेंगे, तो सायंकाल में समापन छग ओलंपिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
दिनभर चलने वाले इस वालीबॉल प्रतियोगिता में केवल 40 वर्ष पार कर चुके खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महापौर एजाज ढ़ेबर के अलावा रायपुर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। वहीं शाम को समापन अवसर पर सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की मौजूदगी तय हो चुकी है, तो डीजीपी डीएम अवस्थी के आने की भी संभावना जताई गई है।
राजधानी में 40 प्लस वालीवॉल प्रतियोगिता 31 को
राजधानी में 40 प्लस वालीवॉल प्रतियोगिता 31 को
बता दें कि कोरोना काल की वजह से तमाम गतिविधियों में लगी रोक अब एक बार फिर से सामान्य हो चली हैं, जिसकी वजह से अब एक बार फिर प्रदेश में बाधित गतिविधियां गतिमान होते प्रतीत हो रही हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग राठी ने बताया कि प्रदेश में यह पहली बार है, जब 40 प्लस के लिए वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए उनकी समिति ने डीजीपी डीएम अवस्थी और छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आयोजन समिति के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि ‘खिलाड़ी कभी बूढ़ा नहीं होता’। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीवनभर खेलता रहता है और सीखता रहता है। सीजीओए महासचिव होरा ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में खेल आवश्यक है।