MATS UNIVERSITY : मैट्स विश्वविद्यालय में “दीक्षारंभ 2025” ओरिएंटेशन डे का भव्य आयोजन

MATS UNIVERSITY : Grand celebration of “Diksharambh 2025” Orientation Day at Mats University
रायपुर/आरंग। मैट्स विश्वविद्यालय के आरंग परिसर में 22 अगस्त 2025 को “दीक्षारंभ 2025” ओरिएंटेशन डे का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, समग्र विकास एवं व्यावसायिक प्रगति की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री अनिल कुमार शुक्ला (उच्च न्यायालय) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए न्यायपालिका की गरिमा, कानून और संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने और भावी नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
माननीय कुलपति प्रो. (डा.) के. पी. यादव ने अपने संबोधन में अनुशासन, नवाचार और शैक्षणिक ईमानदारी पर जोर देते हुए विद्यार्थियों से ज्ञान, रचनात्मकता और सामाजिक उत्तरदायित्व को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वहीं कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रीयेश पगारिया और कुलसचिव श्री गोकुल नंदा पांडा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सत्यनिष्ठा, सेवा और शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।
कार्यक्रम का समापन डा. बृजेश पटेल के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
“दीक्षारंभ 2025” ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों में उत्साह और जागरूकता जगाते हुए उनके शैक्षणिक सफर की मजबूत नींव रखी और उन्हें मैट्स विश्वविद्यालय परिवार का गौरवपूर्ण हिस्सा बनने का अनुभव कराया।