
रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन आर्मी एसोसिएशन छत्तीसगढ़ व्हाइट विंग के सहयोग से मरीन ड्राइव में सुबह आयोजित मैराथन में मैट्स विश्वविद्यालय ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। विश्व पर्यावरण दिवस मैराथन की थीम “हरित भविष्य के लिए दौड़ – प्लास्टिक को आज ही ना कहें” निर्धारित थी। इस मैराथन में मैट्स विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पूर्व प्रातःकाल विश्वविद्यालय के पंडरी स्थित सिटी कैम्पस में कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रीयेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा तथा एमएसईआईटी निदेशक डॉ. आशा अंभाईकर द्वारा प्रेरणात्मक संबोधन दिया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली के महत्व को रेखांकित किया गया।