बिजनेसTrending Now

Share Market Close: सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

Share Market Close: 7 अगस्त 2024 (बुधवार) को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। आज सुबह दोनों सूचकांक 1 फीसदी चढ़ कर खुले थे और बंद भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर हुए हैं। निवेशकों की नजर 8 अगस्त को आने वाले एमपीसी बैठक में लिए जाने वाले फैसलों पर है। कल 10 बजे सुबह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करेंगे। आज सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 फीसदी चढ़कर 79,468.01 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 305 अंक या 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,297.50 अंक पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी में टॉप गेनर स्टॉक कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, सिप्ला और विप्रो रहें, जबकि इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स में से अदाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। इसके बाद टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टर्स का हाल

आज मेटल, हेल्थ सर्विस, मीडिया, बिजली, दूरसंचार, तेल और गैस, पूंजीगत सामान सेक्टर 2 से 3 फीसदी चढ़ें हैं। बाकी सभी सेक्टर भी हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। बीओजे के डिप्टी गवर्नर द्वारा यह आश्वासन दिए जाने के बाद कि केंद्रीय बैंक वित्तीय अस्थिरता की अवधि के दौरान ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा, वैश्विक बाजारों में उल्लेखनीय उछाल आया। भारतीय बाजार में भी विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक आधार पर खरीदारी देखी गई, रियल्टी क्षेत्र में राहत रैली देखने को मिली।

भारतीय करेंसी में गिरावट

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.86 पर खुली और सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.97 के निचले स्तर को छू गई। अंततः यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.96 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है।

पिछले सत्र यानी मंगलवार को रुपया अपने ऑल-टाइम लो से उबर गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन में 17 पैसे बढ़कर 83.92 पर बंद हुआ। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे गिरकर 84.09 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुई थी।

 

Share This: