Trending Nowदेश दुनिया

वित्त मंत्रालय ने की बड़ी कार्यवाही : इनफोसिस के सीईओ को किया तलब, नहीं ठीक हुई आयकर वेबसाइट की तकनीकी खराबी

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने बड़ी कार्यवाही किया है। टेक्नॉलोजी कंपनी इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख को समन जारी किया है। उन्हें सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दफ्तर तलब होने के लिए कहा गया है। लंबे समय के बाद भी आखिर क्यों ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़ी समस्याएं ठीक नहीं हो पा रही है। दरअसल, इनकम टैक्स भरने वालों को वेबसाइट में कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर कई शिकायतें भी दर्ज करवाई जा चुकी हैं।

इनकम टैक्स इंडिया ट्विटर अकाउंट ने रविवार को ट्वीट कर बताया, ”वित्त मंत्रालय ने सलिल पारेख, इंफोसिस के एमडी और सीईओ हैं, को 23 अगस्त, 2021 को तलब किया है। उन्हें वित्त मंत्री के सामने यह समझाने के लिए बुलाया गया है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के शुरू होने के ढाई महीने बाद भी पोर्टल की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया गया है। दरअसल, 21 अगस्त, 2021 से पोर्टल उपलब्ध ही नहीं है।”

birthday
Share This: