chhattisagrhTrending Now

CM साय, अरुण साव, दीपक बैज सहित कई मंत्रियों और सांसदों ने की Operation Sindoor की तारीफ , सोशल मीडिया में लिखा- जय हिन्द की सेना

रायपुर। CM साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने Operation Sindoor की तारीफ की और सोशल मीडिया में सभी ने लिखा, जय हिन्द की सेना। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत कार्रवाई का वादा देश की जनता से किया था।

उन्होंने कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इसके लिए भारत के सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई थी। 7 मई को 1:45 बजे के करीब सुरक्षाबलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया गया। इन हमलों में अब तक 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मुरदीके में 30 आतंकियों को मार गिराया गया। दूसरे कैंपों में भी दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।

मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय है, जो करीब 200 एकड़ में फैला है। इसी कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके अलावा पाकिस्तानी पंजाब के ही बहावलपुर में भी भारतीय सेना ने हमला बोला है, जो जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र रहा है। इस आतंकी ग्रुप का सरगना मौलाना मसूद अजहर रहा है, जिसने मुंबई आतंकी हमले की साजिश रची थी। यह शहर भी लाहौर से 40 किलोमीटर दूर ही है। यह शहर पहले भी आतंकी गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहा है। ऐसे में मुरीदके और बहावलपुर पर हमला करके भारत ने संकेत दिया है कि आतंकी हरकतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट कर लिखा- इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Share This: