सतत छत्तीसगढ़ मासिक पत्रिका के मनवा बीजापुर पुस्तक का सांसद बैज ने किया विमोचन
बीजापुर /ख़बर चालीसा/। जिला बीजापुर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बस्तर के लोकसभा सांसद दीपक बैज ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मासिक पत्रिका सतत छत्तीसगढ़ की ओर से जिले के उपलब्धि और महत्वपूर्ण जानकारियों पर आधारित पुस्तिका जिला विशेषांक मनवा बीजापुर पत्रिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर विधायक विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत व बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष बीजापुर बेनहूर रावतिया सहित जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण सहित डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज सहित जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थि थे।