PRAVASI CHHATTISGARH SAMMAN : मनीष तिवारी ने लंदन में छत्तीसगढ़ का लहराया परचम

Date:

PRAVASI CHHATTISGARH SAMMAN : Manish Tiwari hoisted the flag of Chhattisgarh in London

रायपुर, 6 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य के सृजन के पच्चीसवें वर्ष पर आयोजित रजत उत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने लंदन निवासी छत्तीसगढ़िया उद्यमी मनीष तिवारी को प्रवासी छत्तीसगढ़ी सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान राज्य और देश का गौरव विश्व पटल पर स्थापित करने के उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

मनीष तिवारी रायपुर जिले के दरबा गांव के मूल निवासी हैं और उनका ननिहाल मूरा गांव में है। वर्ष 1972 में जन्मे तिवारी पिछले दो दशकों से अधिक समय से लंदन में निवासरत हैं, जहां वे भारत और विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा, और व्यावसायिक संबंधों को ब्रिटेन से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बिरला तकनीकी संस्थान, रांची से बी.ई. और धीरूभाई अंबानी प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने लंदन में HereandNow365 नामक एक विज्ञापन संस्था की स्थापना की, जिसने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय से जुड़े आयोजनों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

मनीष तिवारी ब्रिटेन में भारत से जुड़े सांस्कृतिक और औद्योगिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे खासकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रवासियों के साथ मिलकर राज्य की भाषा और परंपराओं को प्रचारित और लोकप्रिय करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

समारोह में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि “भारत की समृद्ध विरासत को विदेशों में स्थापित करने वाले प्रवासी भारतीय हमारी सांस्कृतिक शक्ति के सच्चे दूत हैं।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...