मणिपुर : भीड़ ने लगाई सीएम के वेन्यू पर आग, चुराचांदपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

Date:

मणिपुर के चुराचांदपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है. यहां मणिपुर सरकार ने बड़ी सभाओं और इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी है. दरअसल मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह चुराचांदपुर आने वाले थे. यहां उन्हें एक जिम का उद्घाटन करना था और एक जनसभा को संबोधित भी करना था.

उनके दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रम के वेन्यू पर भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. ये घटना गुरुवार की थी. इसके बाद जिले में इंटरनेट सर्विस बंद करने के साथ-साथ धारा 144 लगा दी गई है. इससे पहले वेन्यू पर भीड़ के हमले के बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में नजर आई और मौके पर पहुंचकर भीड़ को भगाया. हालांकि तब तक कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंच चुका था. वहीं इस घटना के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related