chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

MANIPUR ASSAM RIFLES ATTACK : छत्तीसगढ़ का बेटा मणिपुर में शहीद, शोक की लहर …

MANIPUR ASSAM RIFLES ATTACK : Chhattisgarh’s son martyred in Manipur, wave of mourning…

रायपुर/मणिपुर। 19 सितंबर की शाम मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबाल लेइकाई में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया। यह हमला उस समय हुआ जब उनका टाटा 407 वाहन इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था।

शहीद और घायल

इस हमले में दो जवान शहीद हुए :

राइफलमैन जीडी कशव (29 वर्षीय, छत्तीसगढ़)

नायब सूबेदार श्याम गुरुङ (58 वर्षीय, नेपाल)

इसके अलावा पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रिम्स, इम्फाल में इलाज के लिए ले जाया गया।

पुलिस और सुरक्षा बल की कार्रवाई

मणिपुर पुलिस ने इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा की। घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और आसपास के क्षेत्रों में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है, ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: