
CG TRAIN ACCIDENT : Youth falls from train at Manikchauri station…
अभनपुर। मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चलती ट्रेन से गिरने के कारण गोबरा नवापारा नगर के भोईपारा निवासी पारस कंडरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पारस अपने परिवार के साथ रायपुर जाने के लिए मेमू ट्रेन में सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, राजिम स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट न मिलने के कारण पारस ने बिना टिकट यात्रा शुरू की। जब ट्रेन मानिकचौरी स्टेशन पहुंची, तो उसने टिकट लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर कदम रखा। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और पारस नीचे गिर गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल पारस को उठाया और पुलिस आने से पहले ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से पारस को समय पर चिकित्सा सहायता मिली। वर्तमान में पारस का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि पारस मूल रूप से दुर्ग का निवासी हैं और इन दिनों अपने साढ़ू के घर नवापारा में रहकर काम कर रहे थे।