MANIKARNIKA GHAT CONTROVERSY : Yogi attacks Congress over Ahilyabai statue controversy
काशी। मणिकर्णिका घाट पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति टूटने के विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि अहिल्याबाई की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है और कांग्रेस ने AI के जरिए फर्जी वीडियो बनाकर काशी को बदनाम करने की साजिश रची है।
सीएम योगी ने कहा कि “मंदिर तोड़े गए हैं इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता। अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को संरक्षित किया गया है। जीर्णोद्धार का काम पूरा होते ही प्रतिमा नए स्वरूप में दिखेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस AI से बनाए गए वीडियो के जरिए जनता को गुमराह कर रही है, जो सीधा अपराध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी अहिल्याबाई होल्कर का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर “हंसी और दया आती है।” सीएम योगी ने तीखा तंज कसते हुए कहा “ये वैसा ही है जैसे 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।” साथ ही उन्होंने AI से फर्जी तस्वीरें और वीडियो बनाने वालों को सख्त चेतावनी भी दी।
दरअसल, 10 जनवरी को इंदौर के होल्कर ट्रस्ट ने दावा किया था कि मणिकर्णिका घाट पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़ दी गई और कई धार्मिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचा। कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि, वाराणसी के जिलाधिकारी ने इन तस्वीरों को AI जनरेटेड बताया था।
इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। फिलहाल, मणिकर्णिका घाट पर नया निर्माण कार्य अभी रुका हुआ है, जबकि सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
