Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल…20 थानेदारों का तबादला आदेश…दो एस आई भी बदले गए..!

रायपुर : रायपुर में लगातर बढ़ते अपराध के बीच कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार देर शाम एसएसपी अजय यादव ने तबादला सूची जारी की है। सूची में 20 थाना प्रभारी और दो एसआइ का नाम शामिल है। अपराध के साथ थाने में एक साल या इससे ज्यादा समय से जमे प्रभारियों का तबादला किया गया है।

जिन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है, उनमें सत्यप्रकाश तिवारी को थाना आजाद चौक से गुढ़ियारी, रविशंकर तिवारी को गुढ़ियारी से आजाद चौक, ममता अली शर्मा को खम्हारडीह से महिला थाना और मंजूलता राठौर को महिला थाने से खम्हारडीह, यदुमणी सिदार को मौदहापारा से थाना पुरानी बस्ती, राकेश सिंह को पुरानी बस्ती से आमानाका, लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल को रक्षित आरक्षी केंद्र से मौदहरापारा, अमित तिवारी थाना उरला को सरस्वती नगर थाना, भरत बरेठ को आमानाका से थाना उरला, वीरेंद्र चंद्रा रक्षित आरक्षी केंद्र से प्रभारी साइबर सेल में भेजे गए हैं।

इसी तरह असफाक अहमद अंसारी को थाना राखी से गोबरा नवापारा, कृष्णचंद सिदार को गोबरा नवापारा से थाना राखी, सुदर्शन ध्रुव रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात, शरद कुमार चंद्रा तिल्दा-नेवरा से थाना आरंग, दीपेश सैनी रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात, गौतमचंद गावड़े थाना सरस्वती नगर से यातायात, सोहन लाल सिन्हा यातायात से रक्षित आरक्षी केंद्र, लेखधर दीवान थाना आरंग से तिल्दा-नेवरा भेज दिया गया है।वहीं, कुंज बिहारी नागे यातायात से रक्षित आरक्षी केंद्र, याशकरण दीप ध्रुव यातायात से रक्षित आरक्षी केंद्र तबादला किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक सिराज खान प्रभारी रामनगर चौकी को थाना उरला और गुरविंदर सिंह संधु को थाना राजेंद्र नगर से प्रभारी रामनगर चौकी बनाया गया है।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: