पंजाब में बड़ी दुर्घटना: यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, हादसे में 8 लोगों की मौत

Date:

बठिंडा। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मानसा के सरदूलगढ़ से तलवंडी साबो होते हुए बठिंडा आ रही यात्रियों से भरी एक निजी कंपनी की बस गांव जीवन सिंह वाला के पास बठिंडा से हरियाणा जाने वाले गंदे नाले में गिर गई। हादसा उस समय हुआ, जब सामने से आ रहे एक ट्रक को साइड देने के लिए बस ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वर्षा के कारण पुल पर कीचड़ होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पुल की लोहे की रैलिंग तोड़कर नीचे नाले में जा गिरी। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में 8 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, जिसमें केवल मृतक बस चालक की पहचान बलकार सिंह निवासी गांव कोटधाम जिला मानसा के तौर पर हुई, जबकि बाकी लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

मृतकों में एक बच्चा व दो महिलाओं के अलावा पांच पुरुष बताएं जा रहे है। मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका भी है, जबकि घायलों को सिविल अस्पताल बठिंडा, तलवंडी साबो और एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार 35 लोग घायल हो हुए, जिसमें अधिकतर लोग महिला व बच्चे हैं। वहीं, डीसी शौकत अहमद परे, एसएसपी अमनीत कौंडल, एसडीएम तलवंडी साबो के अलावा प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को रेस्कयू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी बुलाई गई हैं। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। सामाजिक संस्थाओं के साथ सरकारी एबुलेंस व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए व घायलों को पहले तलवंडी साबो स्थित अस्पताल में पहुंचाया व गंभीर घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल में लाया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर प्राइवेट बस बठिंडा के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबों से सवारी लेकर ज्यो ही बठिंडा की तरफ जा रही थी, तो गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास एक गंदा नाला गुजरता है।
इस नाले के पास सुबह से हो रही वर्षा के कारण सड़क पर गाद भरी होने के कारण तिलसन थी। इस दौरान तेज रफ्तार चल रही बस जब नाले पर बने पुल से गुजरने लगी, तो सामने एक ट्रक आ रहा था, जिससे साइड देने के लिए बस चालक ने बस को नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन सड़क में तिलसन होने के कारण वह बस को कंट्रोल नहीं कर सका व बस पुल की लोहे की रैलिंग तोड़कर गंदगी से भरे नाले में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 8 लोगों के गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य करीब 35 सवारियां गंभीर घायल हुई है।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

चीखे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व राहत कार्य शुरू किए। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं को सूचित कर घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।इस दौरान आठ मृतकों को बाहर निकालने के साथ करीब 35 अन्य घायल सवारियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पतालों में पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया गया है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही जहां सबसे पहले आसपास के लोग मदद करने के लिए पहुंचे।

वहीं, इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे, एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल समेत पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और उनकी देखरेख में राहत और बचाव कार्य चलाया गया। जहां कुछ घायलों को तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को बठिंडा भेज दिया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related