chhattisagrhTrending Now

बस्तर के झीरम नाला में बड़ा हादसा : तेज बहाव बहा गाड़ी, पति-पत्नी और दो बच्चे लापता

जगदलपुर. बस्तर में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. झीरम नाला में आज बड़ा हादसा हो गया. तेज बहाव में एक गाड़ी नाले में बह गई, जिसमें 5 लोग सवार थे. ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी में सवार दंपत्ति और उनकी दो बच्चियां अब तक लापता हैं. लगातार बारिश की वजह से एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है.

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने नाले के बीच एक पेड़ पर चढ़कर खुद को बचा लिया. राहतकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू कर लिया, लेकिन गाड़ी में सवार दंपत्ति और उनकी दो बच्चियां अब तक लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है.

Share This: