MAITHILI THAKUR WINS : बिहार की सबसे युवा विधायक बनीं मेथिली ठाकुर !

Date:

MAITHILI THAKUR WINS : Maithili Thakur becomes the youngest MLA of Bihar!

रायपुर डेस्क। Bihar Election Result 2025 में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मेथिली ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। मात्र 25 वर्ष की उम्र में वे बिहार की सबसे युवा विधायक बन गई हैं। उन्होंने 11,730 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

मेथिली ठाकुर राजनीति में भले ही नई हों, लेकिन उनकी पहचान और लोकप्रियता संगीत की दुनिया में वर्षों से गूंज रही है। संगीत से जुड़े परिवार में जन्मीं मेथिली को बचपन से ही मेथिली लोक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और तबला-हारमोनियम की विशेष ट्रेनिंग मिली।

10 साल में जगरण, 11 में सारेगामापा, 16 में “यंग सिंगिंग स्टार”

उनका टैलेंट इतनी कम उम्र में ही चमकने लगा था –

10 साल में मेथिली ने जागरण कार्यक्रमों में परफॉर्म करना शुरू किया।

11 साल की उम्र में वह Sa Re Ga Ma Pa Little Champs में दिखीं।

15 साल में इंडियन आइडल जूनियर का हिस्सा रहीं।

16 साल में उन्होंने iGenius Young Singing Star प्रतियोगिता जीत ली।

इसके बाद उन्होंने राइजिंग स्टार में भाग लिया और सिर्फ दो वोट से रनरअप रहीं।

सोशल मीडिया से मिली राष्ट्रीय पहचान –

फेसबुक और यूट्यूब पर उनके वीडियो धमाकेदार तरीके से वायरल होने लगे। भाईयों ऋषभ और अयाची के साथ उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें देशभर और विदेशों में भी पहचान दिलाई। 2019 में मेथिली और उनके भाइयों को चुनाव आयोग ने मधुबनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।

रामचरितमानस और मिथिला लोकगीतों से मिली अपार लोकप्रियता –

मेथिली की लोकप्रियता उस समय चरम पर पहुँच गई जब उन्होंने अपने भाइयों के साथ रामचरितमानस और मिथिला लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ शुरू कीं। मधुबनी कला और मिथिला संस्कृति को बढ़ावा देने वाली उनकी प्रस्तुति ने लाखों दिल जीते।

राजनीति में कदम और बड़ी जीत –

14 अक्टूबर 2025 को मेथिली ठाकुर औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुईं और पार्टी ने उन्हें अलीनगर से टिकट दिया। अब, वह न सिर्फ जीत चुकी हैं बल्कि बिहार में युवाओं के लिए नई प्रेरणा भी बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related