MAHTARI VANDAN : महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त जारी: 69 लाख से अधिक महिलाओं को 648 करोड़ की सहायता राशि

MAHTARI VANDAN : 16th installment of Mahtari Vandan Yojana released: Assistance amount of 648 crores to more than 69 lakh women
रायपुर। MAHTARI VANDAN छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत जून 2025 की 16वीं किश्त का भुगतान आज 2 जून को जारी कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं को 648.24 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई है।
मार्च 2024 से लगातार 16 महीनों से दी जा रही इस सहायता के तहत अब तक कुल 10,433.64 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को दी जा चुकी है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके अंतर्गत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
पोर्टल और ऐप से जुड़ी जानकारी
MAHTARI VANDAN महतारी वंदन योजना के पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से महिलाएं अपनी जानकारी देख सकती हैं। यदि कोई लाभार्थी इस योजना का लाभ त्याग करना चाहती है, तो वे पोर्टल के लाभ त्याग विकल्प पर जाकर अपनी इच्छा दर्ज कर सकती हैं।
सहायता राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का बैंक खाता डीबीटी इनेबल नहीं है, वे तुरंत बैंक जाकर आधार सीडिंग करवाएं, ताकि भविष्य में सहायता राशि का भुगतान निर्बाध रूप से हो सके। जिनका भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त हो गया है, वे जल्द से जल्द आधार अपडेट कराएं, ताकि अगली किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके। आधार अपडेट के लिए पहचान और निवास प्रमाण-पत्र की जरूरत होगी।
MAHTARI VANDAN महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड हर 10 साल में अपडेट कराएं, ताकि भुगतान में कोई दिक्कत न आए।
सहायता और शिकायत के लिए
यदि किसी लाभार्थी को कोई शिकायत या समस्या हो, तो वे महतारी वंदन योजना के पोर्टल में जाकर “शिकायत करें” विकल्प पर क्लिक कर अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं।