Trending Nowदेश दुनिया

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: अब तक 180 विधायकों ने डाला वोट

नई दिल्ली: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है. सीएम गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने बिना वजह यह चुनाव करवाया है. वहीं महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना और NCP भिड़ गए हैं. चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं. इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही. कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था. महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए 11:37 बजे तक 180 विधायकों ने वोट डाला है.

Share This: