Maharashtra Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के परिणाम आए सामने, जानिए किसकी है बढ़त
Maharashtra Exit Poll Result 2024:नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान सम्पन्न हुआ। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता में बने रहने की उम्मीद कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन मजबूत वापसी का लक्ष्य लेकर चल रहा है। महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। नीचे देखें एग्जिट पोल के परिणाम
MATRIZE का एग्जिट पोल
MATRIZE का एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 150-170, एमवीए को 110-130 और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है।
Chanakya Strategies एग्जिट पोल
Chanakya Strategies एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।
Poll Diary एग्जिट पोल
Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने का अनुमान है।
P-Marq एग्जिट पोल
P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 137 से 157, एमवीए गठबंधन को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।
Peoples Pulse एग्जिट पोल
Peoples Pulse एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 08 से 10 सीटें जाने का अनुमान है।
इलेक्टोरल एज एग्जिट पोल
इलेक्टोरल एज एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी गठबंधन (MVA) को 150 सीटें, बीजेपी वाली महायुति गठबंधन को 118 सीटें और अन्य को 20 सीटें मिलने का अनुमान है।
SAS एग्जिट पोल के अनुसार
SAS एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 127 से 135 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 147-155 सीटें और अन्य को 10-13 सीटें मिलने का अनुमान है।
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
बता दें कि भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित अन्य पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं।