Trending Nowदेश दुनिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आत्मघाती हमले में मारने की मिली धमकी

मुंबई : महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को बड़ा खतरा बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आत्मघाती धमाका करके जान से मारने की धमकी दी गई है. सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी गृह मंत्रालय से साझा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक महीने पहले भी जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था. उसके बाद एक अनजान फोन कॉल पर भी धमकी दी गई है. तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजी गई उस धमकी भरी चिट्ठी में माओवादियों का हाथ होने की बात पता चली थी.

वहीं सीएम शिंदे ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं, जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी, लेकिन इसका कोई प्रभाव मुझ पर नहीं हुआ है और ना आगे होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी, गृह मंत्रालय सक्षम है, इस तरह की हरकत कोई नहीं कर सकता है. सीएम शिंदे ने कहा कि मैं लोगों से मिलता रहता हूं, वो इसी तरह चलता रहेगा. मैं इस तरह की धमकी से ना डरा हू ना डरूंगा.

राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है. डुंबरे ने बिना विवरण साझा किए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘विशिष्ट सूचना के बाद हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है.’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. अधिकारी ने कहा कि शिंदे के ठाणे में निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शिंदे पांच अक्टूबर को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: