Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस और शिवसेना में दरार! सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में घमासान

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) में सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए में तकरार जारी है। हालात यह है कि कांग्रेस (Congress) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (यूबीटी) के बीच बात एक दूसरे पर आरोप लगाने तक पहुंच गई है। सीटों पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस के उद्धव ठाकरे पर एक स्टेटमेंट ने महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मचा दी है।
बड़ी खबरः मदरसों को मिलती रहेगी सरकारी फंडिंग, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार, योगी सरकार को भी इस फैसले पर दिया झटका
उद्धव ठाकरे सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस से नाराज हैं और प्लान B पर भी काम कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की तैयारी सभी 288 सीटों पर है। इसका मतलब MVA में सीट शेयरिंग की बात नहीं बनी तो ठाकरे अपने बल पर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सीट शेयरिंग पर उद्धव ठाकरे के दवाब के आगे पार्टी नहीं झुकेगी।
कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से शिवसेना (यूबीटी) दवाब की रणनीति अपना रही है, उसे देखते हुए सीट आवंटन में देरी होगी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र के पार्टी नेताओं से कहा कि शिवसेना ऐसी सीटें मांग रही है, जहां मुस्लिम वोटर बड़ी संख्या में हों और जहां कांग्रेस का उम्मीदवार 100 फीसदी चुनकर आ सकते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट कहा, ”हम ये सीटें नहीं छोड़ेंगे और इन सीटों पर चर्चा अंत तक जारी रहेगी। लोकसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए और हम लेकर रहेंगे।
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और राउत ने अमित शाह से मुलाकात की
सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे बयानों से उनके कदमों का इशारा रविवार (20 अक्टूबर) को मिल गया था। सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। संजय राउत ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
20 से 25 सीटों पर फंसा हुआ पेंच
जानकारी के मुताबिक एमवीए में महाराष्ट्र में करीब 20 से 25 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। इनमें ज्यादातर विदर्भ और मुंबई की सीटें हैं। शिवसेना (यूबीटी) विदर्भ की तीन सीटें चाहती है और इससे कम में तैयार नहीं है। राज्य के नेताओं से नाराजगी की वजह से अब शिवसेना (यूबीटी) केंद्र के शीर्ष कांग्रेसी नेताओं से बातचीत कर रही है।
आज शाम तक हो जाएगा फाइनलः संजय राउत
सीट शेयरिंग पर जब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने सोमवार (21 अक्टूबर) को कहा कि हमारी बातचीत चल रही है। आज शाम तक फाइनल हो जाएगा। हमलोग सब बैठ कर फैसला कर लेगें। कांग्रेस हाईकमान से बातचीत हो रही है।