Trending Nowशहर एवं राज्य

FARMER SUICIDES : 3 महीने में 767 किसान मौत, मोदी सरकार मौन क्यों ? – राहुल गांधी का हमला

FARMER SUICIDES : 767 farmers died in 3 months, why is Modi government silent? – Rahul Gandhi attacks

नई दिल्ली/मुंबई। FARMER SUICIDES देश की आर्थिक रीढ़ कहे जाने वाले किसान आज भी आत्महत्या करने को मजबूर हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मार्च 2025 के बीच केवल तीन महीनों में 767 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें सबसे अधिक मामले विदर्भ क्षेत्र से दर्ज हुए हैं।

राहुल गांधी का हमला :

“ये सिर्फ आंकड़ा नहीं, 767 उजड़े घर हैं” इस रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा :

“सोचिए… सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली।

FARMER SUICIDES क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं। ये 767 उजड़े हुए घर हैं। 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे।”

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि सरकार चुप है, बेख़ौफ़ से देख रही है। उन्होंने महंगाई, बिजली, डीज़ल, खाद की कीमतें और एमएसपी की गारंटी न मिलने को आत्महत्या के पीछे की बड़ी वजह बताया।

“48,000 करोड़ SBI फ्रॉड को माफ़, लेकिन किसानों को नहीं”

FARMER SUICIDES राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि, “जिनके पास करोड़ों हैं, उनके लोग मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है। आज की ही खबर देख लीजिए – अडानी अंबानी को ₹48,000 करोड़ का SBI ‘फ्रॉड’।”

“किसान की आय दोगुनी” का वादा अधूरा

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज अन्नदाता की जिंदगी ही आधी हो रही है।

FARMER SUICIDES उन्होंने लिखा, “ये सिस्टम किसानों को मार रहा है – चुपचाप, लेकिन लगातार। और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं।”

क्या कहते हैं आत्महत्या के आंकड़े?

समयावधि : जनवरी से मार्च 2025 (3 महीने)

कुल आत्महत्या : 767 किसान

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र : विदर्भ, महाराष्ट्र

 

 

 

Share This: