MAHANT COLLEGE : महंत कॉलेज पत्रकारिता विभाग में छात्र परिषद का गठन, प्रेम देवांगन बने अध्यक्ष

MAHANT COLLEGE : Student council formed in Mahant College journalism department, Prem Dewangan becomes president
रायपुर। गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज छात्र परिषद का गठन किया गया। विभागाध्यक्ष राम प्रसाद दुबे, प्रभारी प्राचार्य ललित मोहन वर्मा, शिक्षिका श्रीमती गीता शर्मा और दीपा मेश्राम की मौजूदगी में प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव परिणाम में प्रेम देवांगन अध्यक्ष, तेजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, तुषार शर्मा सचिव और सुबीर सरकार सह सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विभाग की ओर से शुभकामनाएँ दी गईं और उनसे परिषद की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद जताई गई।
मतदान में विभाग के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और चुनावी प्रक्रिया उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।