chhattisagrhTrending Now

Mahakumbh Special Train 2025: महाकुंभ मेले में उमड़ेगी भक्तों की भीड़, Railway ने किया यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम

Mahakumbh Special Train 2025: रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को सुविधा और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण रेलवे से संचालित पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर के रास्ते चल रही हैं। इन ट्रेनों के परिचालन का उद्देश्य यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ की सुविधा प्रदान करना है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा महाकुंभ के दौरान तीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से वाराणसी के बीच संचालित होंगी। ये ट्रेनें तीन फेरे में यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी। इनमें रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल (08251/08252), दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08791/08792) तथा बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल (08253/08254) शामिल हैं।

Mahakumbh Special Train 2025: ये गाड़ियां बिलासपुर, कटनी और प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी। इनकी जानकारी रेलवे ने पहले ही जारी कर दी है। इसी तरह विशाखपट्टनम से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनें भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों—रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया—पर ठहराव के साथ संचालित होंगी। इनमें विशाखपट्टनम–पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम स्पेशल (08530/08529) तथा विशाखपट्टनम–गोरखपुर–विशाखपट्टनम स्पेशल (08562/08561) मालूम हो कि महाकुंभ के दौरान रेलवे की ओर से 13,000 से अधिक गाड़ियां चलाई जाएंगी, जिनमें 3,000 विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: