Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHAKUMBH 2025 VIDEO : अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान कर किया सनातन संस्कृति का सम्मान

MAHAKUMBH 2025 VIDEO: Amit Shah honored Sanatan culture by taking bath in Sangam in Mahakumbh

नई दिल्ली। महाकुंभ 2025 के पवित्र अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के संगम में साधु-संतों के साथ स्नान किया। इस मौके पर उन्होंने साधु-संतों के साथ चर्चा भी की और अपनी आध्यात्मिक यात्रा को साझा किया। गृहमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

अमित शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुए, जहां वे पहले सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे। संगम, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का स्थल सनातन धर्म में मोक्ष प्राप्ति और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है। अमित शाह ने पवित्र स्नान कर देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मानित किया।

इससे पहले गृहमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।”

अमित शाह ने हाल ही में गुजरात दौरे पर भी महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से अपील की थी कि वे इस धार्मिक आयोजन में भाग लें, क्योंकि यह सभी को एकता और शांति का संदेश देता है।

birthday
Share This: