Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ के नाम पर लूट! प्रयागराज का हवाई किराया वाशिंगटन से भी महंगा, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने खोला मोर्चा

MAHAKUMBH 2025: Looting in the name of Mahakumbh! Prayagraj air fare more expensive than Washington, Chhattisgarh civil society opens front

रायपुर। महाकुंभ के दौरान हवाई किराए में बेतहाशा वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। सोसाइटी का आरोप है कि विमानन कंपनियां हिंदू तीर्थस्थलों के लिए मनमाना किराया वसूल रही हैं।

अहमदाबाद से प्रयागराज का किराया 76,964 रुपये!

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि अहमदाबाद से प्रयागराज का हवाई किराया 76,964 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि अहमदाबाद से वाशिंगटन (अमेरिका) जाने का किराया मात्र 50,200 रुपये है। उन्होंने इसे स्पष्ट रूप से श्रद्धालुओं के आर्थिक शोषण की संज्ञा दी।

केवल हिंदू तीर्थयात्राओं पर ही महंगे किराए?

डॉ. सोलंकी ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस कंपनियां केवल हिंदू धर्मस्थलों और धार्मिक आयोजनों के दौरान ही किराया बढ़ाती हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “ऐसी लूट को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से जबरन मोटी रकम वसूली जा रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे भी सस्ती हैं।”

सरकार से जवाब मांगा, कार्रवाई की मांग

इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नागरिक उड्डयन मंत्री को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा है और हवाई किराए की अनियमितताओं की जांच की मांग की है।

श्रद्धालुओं में रोष, सोशल मीडिया पर गुस्सा

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु भी इस अत्यधिक किराए से परेशान हैं। सोशल मीडिया पर लोग #AirlinesLoot और #महाकुंभ_हवाई_लूट जैसे हैशटैग के साथ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

 

 

 

Share This: