Mahakumbh 2025: बाल-बाल बची 17 श्रद्धालुओं की जान… संगम में अचानक डूबने लगी नाव, रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे बचाई सबकी जान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार को बीच संगम में एक नाव अचानक पलट गई। नाव अचानक डूबने लगी, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए 17 श्रद्धालुओं की जान बचा ली। डूबती हुई नाव से 17 लोगों को बचाया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचावकर्मियों की तेजी के कारण लोगों की जान बची।
एनडीआरएफ ने एक बयान में बताया कि 17 यात्रियों से भरी एक नाव कंट्रोल से बाहर हो गई और नदी में डूबने लगी। ऐसे में नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी तुरंत लोगों को बचाने के लिए आगे आये। रेस्क्यू टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और 17 लोगों की जान बच गई। नौ श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ ने सुरक्षित बचाया जबकि आठ अन्य श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने बचाया।