MAHADEV SATTA APP : 1500 से अधिक सिम कार्ड और 50 मोबाइल फोन जब्त, महादेव सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई
MAHADEV SATTA APP: More than 1500 SIM cards and 50 mobile phones seized, major action in Mahadev Satta case
रायपुर। महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने 1500 से अधिक सिम कार्ड और 50 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक-06/2024 के तहत की गई है।
मामले में ब्यूरो ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई। पहले भी इस मामले में 100 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप और 500 से अधिक सिम कार्ड जब्त किए जा चुके थे। आरोपियों की निशानदेही पर ब्यूरो की टीमों ने रोहतास (बिहार) और भिलाई में छापेमारी की। छापेमारी में 1500 सिम कार्ड और 50 कीपैड मोबाइल फोन जब्त किए गए।
जांच में पाया गया कि इनमें से कई सिम कार्ड महादेव बुक और अन्य ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्मों के प्रमोशनल नंबर्स थे। इन नंबर्स के माध्यम से व्हाट्सऐप पर सट्टा खेलने के लिए आईडी वितरित की जाती थी। ब्यूरो ने इन नंबर्स और संबंधित व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके अलावा, इन सिम कार्ड्स में से कई महादेव बुक के विभिन्न चैनल्स के डिपॉजिट/विथड्रॉल ग्रुप और पैनल से जुड़े हुए थे। इन पैनल से जुड़े नंबर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट्स को भी डी-एक्टिवेट कराया गया है। इनसे जुड़े बैंक अकाउंट्स में करीब 1.50 करोड़ रुपए को होल्ड कर दिया गया है।