Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आना चाहते थे एलन मस्क! …इस भारतीय कारोबारी ने दिया था न्यौता, जानिए क्यों नहीं आ पाए

Maha Kumbh 2025: नई दिल्ली। महाकुंभ के दौरान यूपी के प्रयागराज में करोड़ों लोगों ने स्नान किया। महाशिवरात्रि के दिन कुंभ स्नान का आखिरी दिन था और सिर्फ इस दिन ही डेढ़ करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था। सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग प्रयागराज आए और आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि (Swami Kailashanand Giri Ji) ने महाकुंभ एक बड़ा खुलासा किया है।
Maha Kumbh 2025: इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाशानंद गिरि ने बताया कि टेस्ला प्रमुख एलन मस्क प्रयागराज आना चाहते थे और संगम स्नान करना चाहते थे। निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर ने कहा, मुझे टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का मैसेज मिला था। वह महाकुंभ में आना चाहते थे। इस दौरान वे मेरे शिविर में रुकना चाहते थे। उन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ के बारे में बताया था।
महाकुंभ में क्यों नहीं आ पाए एलन मस्क?
Maha Kumbh 2025: एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा कि एलन मस्क महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित थे। महाकुंभ में न आने कि वजह बताते हुए अमीश ने कहा था, ”मस्क के ऑफिस ने हमसे संपर्क किया कि उनका शेड्यूल पहले ही पैक्ड है। दरअसल अमेरिकी सरकार में नया कार्यभार संभालने के बाद वह व्यस्त हो गए, इसलिए महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए।” बता दें बिजनेसमैन शिव खेमका ने एलन मस्क को महाकुंभ में आने का न्यौता दिया था।
स्टीव जॉब्स की पत्नी ने निरंजनी अखाड़ा में किया था कल्पवास
Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ मेले में दुनिया भर की कई हस्ती शामिल हुईं। इस दौरान एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ पहुंची थीं और निरंजनी अखाड़ा के शिविर में कल्पवास किया था।