
मुंगेली। जिले के एक क्रशर प्लांट में मशीन ऑपरेट करते समय ऑपरेटर के ऊपर अचानक पत्थर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ऑपरेटर ककेड़ी निवासी महाविचार ध्रुव है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्रशर प्लांट का घेराव कर दिया है। लोगों की मांग है कि क्रशर मालिक के खिलाफ एफआईआर हो। परिजन को मुआवजा राशि दी जाए। मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरगांव थाना क्षेत्र के खमारडीह गांव में स्थित क्रशर प्लांट में शविवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। प्लांट में मशीन ऑपरेट करते वक्त मशीन ऑपरेटर के ऊपर पत्थर गिरा गया। उसे फौरन बाहर निकाला गया। बिलासपुर अस्पताल पहुंचते तक उसकी मौत हो गई।
प्लांट में सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं
घटना के बाद मृतक मशीन ऑपरेटर के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्रशर प्लांट का घेराव कर दिया है।क्रशर प्लांट का मालिक मोनू राजपाल बताया जा रहा है। इस घटना से क्रशर प्लांट में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने बताया कि प्लांट में सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं हैं।