
अमेरिका के अटलांटा के बाद चार और शहरों में जल्द होगी रिलीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डारे मया म दो अप्रेल को अमेरिका के अटलांटा में रिलीज हो चुका है वहीं छत्तीसगढ़ में यह फिल्म कल 20 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। अमेरिका से फिल्म की इतनी डिमांड आ रही है कि चार और शहरों में जल्द ही फिल्म रिलीज होगी।
फिल्म रिलीज से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, निर्देशक मनीष मानिकपुरी, कहानी एवं छायांकन सिद्धार्थ सिंह, अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा, अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म पे्रम कहानी पर आधारित है और इसकी शूटिंग राजधानी रायपुर के अलावा छग के विभिन्न जिलों में हुई हैं। फिल्म की शूटिंग 2019 में पूरी हो चुकी थी लेकिन कोरोना काल के चलते इसे रिलीज नहीं किया जा सका, जैसे ही कोरोना का प्रकोप कम हुआ इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ से पहले अमेरिका के अटलांटा में इस फिल्म को इसलिए रिलीज किया है कि क्योंकि वहां पर सिनेमा घरों की बहुत कमी है और अधिकांश समय हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुआ करती हैं। अमेरिका में रह रहे नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के मनीष दुबे के सहयोग से 2 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज किया गया, वहां इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और जल्द ही अमेरिका के चार और शहरों, न्यू जर्सी, वाशिंगटन और शिकागों में रिलीज होगी।
अभिनेता अनूज शर्मा ने बताया कि दो मिनट की कहानी सुनने के बाद ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी और जैसे ही शूटिंग शुरु हुई उन्हें इस फिल्म से इश्क हो गया। अनुज ने कहा कि अमेरिका के अटलांटा में मार डारे मया म हिन्दी फिल्म आरआरआर और केजीएफ को टक्कर दे रही हैं और उन्हें विश्वास के लिए छत्तीसगढ़ के लोग भी इसे बहुत पसंद करेंगे। फिल्म में कुल 6 गाने है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।
अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा ने बताया कि वह पड़ोसी राज्य ओडिशा की भुवनेश्वर की रहने वाली है और अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। छत्तीसगढ़ी फिल्म में वह पहली बार काम कर रही है, फिल्म का ऑफर मिलने के बाद पहले उन्हें लगा कि वह छत्तीसगढ़ी नहीं बोल पाएंगी लेकिन शहरों में रहने और हिन्दी भाषा में बोलने और लिखने के कारण उन्हें डायलॉग बोलने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन पहली जब वे छत्तीसगढ़ आई थी तो अपनी माँ के साथ आई थी लेकिन अब जब भी रायपुर आती हूं अकेली ही आती है, उनकी माँ का कहना है कि वह शादी करके यही सेटल हो जाए, इसके लिए वह लड़के की तलाश कर रही हैं।