chhattisagrhTrending Now

Lucknow Hotels Threat: लखनऊ के इन 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने धमकी, मेल भेजकर कहा -’55 हजार डॉलर दो नहीं तो …

Lucknow Hotels Threat: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ के कई होटलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस ईमेल के जरिए उनसे पैसों की डिमांड की गई है। ईमेल के जरिए होटलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। ई-मेल मिलने के बाद लखनऊ से नोएडा और पूरे देश में हड़कंप मच गया था। कई स्थानों पर जांच हुई थी। लखनऊ में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच आकाशा एयरलाइंस में भी बम की सूचना सामने आई है।

लखनऊ में कई होटलों को धमकी

लखनऊ में कई होटल को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। मेल में कहा गया है कि होटलों ने अगर उसकी बात नहीं मानी तो बम से उड़ा दिया जाएगा। लखनऊ के फाइव स्टार होटल को आरोपियों ने निशाने पर लिया है। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद होटलों में खलबली मच गई है। आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इन होटलों को मिली धमकी

राजधानी के कई होटलों को धमकी भरे ई-मेल आए हैं। होटल ताज, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, मैरिएट समेत कई होटलों को धमकी दिए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी तक इस मेल को कहां से भेजा गया है, इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि, होटल प्रबंधन की ओर से मेल के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This: