Trending Nowदेश दुनिया

AAP नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे उपराज्यपाल, घोटाले का लगाया था आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में मचे सियासी तूफान के बीच अब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का बड़ा एक्शन सामने आया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से एलजी पर लगाए गए घोटालों के आरोपों के खिलाफ अब एलजी कानूनी कार्रवाई करेंगे। दरअसल AAP नेताओं ने उपराज्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आप नेताओं का आरोप था कि, जब देश में लोग नोटबंदी के दौरान लाइनों में खड़े होकर अपनी जान गंवा रहे थे, तब विनय कुमार सक्सेना ने काले धन को सफेद करने का काम किया है।

इन नेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जिन आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे उनमें सौरभ भारद्वाज, अतिशी, दुर्गेश पाठक और जैसमीन शाह प्रमुख रूप से शामिल हैं। हालांकि इनके अलावा भी कुछ नेताओं पर कानूनी कार्रवाई होगी। एलजी ऑफिस के मुताबिक, इन नेताओं ने एलजी के खिलाफ बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया साथ ही भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में एलजी को भ्रष्ट कहते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि, खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए वीके सक्सेना ने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। उन्होंने दावा किया था कि मौजूदा एलजी ने नोटबंदी के दौरान घोटाले को अंजाम दिया था।

बीजेपी ने भी की फॉरेंसिक जांच की मांग
वहीं बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी की ओर से ऑपरेशन लोटस को लेकर लगाए गए आरोपों की फॉरेंसिक जांच की मांग की है। बीजेपी ने कहा है कि, AAP नेताओं ने विधायकों को खरीदने का बीजेपी पर जो आरोप लगाया है उसकी जांच होनी चाहिए। जिन नेताओं को खरीदने की कोशिश की गई उनकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए।

बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार झूठे आरोप लगा रहे हैं। अब तक एक भी सबूत वो विधायक खरीदने का नहीं दे पाए हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी का आरोप है कि, बीजेपी देशभर में विधायकों को खरीदने और सरकारें गिराने का काम कर रही है।

इसके लिए जनता पर जीएसटी लगाकर पैसा वसूला जा रही है। बीजेपी दही-छाछ पर जीएसटी लगाकर 7500 करोड़ रुपए कमा चुकी है,इनमें 6300 करोड़ रुपए विधायकों को खरीदने में लगाया गया।

बीजेपी ने इसी तरह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सरकारें गिराई हैं। जल्द ही झारखंड में भी सरकार गिराने की कोशिश चल रही है। हालांकि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया है। यहां के विधायक बिकाउ नहीं हैं।

Share This: